अररिया, सितम्बर 13 -- बीते चार दिनों से बॉडर पर खड़े है सैकड़ो मालवाहक वाहन समय पर पेमेंट नहीं मिलने से कारोबारी के चेहरे की रौनक गायब फारबिसगंज, एक संवाददाता। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में तख्तापलट से फारबिसगंज के दर्जनों कारोबारियों के व्यापारिक रिश्तों को भी झटका लगा है। इसके चलते फारबिसगंज के कारोबारियों का करोड़ों रुपये भी दांव पर लगे हैं। नेपाल के ताजा घटनाक्रम में कारोबारी गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई हैं। सबसे ज्यादा असर खाने-पीने के सामानों सहित गुटका,पान मसाला, किराना सामान, मक्का, गेंहू आदि सेक्टरों के सामने बड़ा संकट मंडराने लगा है। नेपाल में हिंसा-उत्पात के कारण सीमा पार मालवाहकों की आवाजाही लगभग ठप हो चुकी है। भारत नेपाल सीमा के दोनों और यथा जोगबनी व नेपाल के रानीबाजार क्षेत्रों में बीते चार दिन से सैकड़ों ट्रक खड़े हैं। मौजूदा स्थित...