मोतिहारी, अगस्त 28 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। नेपाल के वीरगंज शहर व ग्रामीण इलाके में फैले कलरा व डायरिया को देखते हुए सीमा क्षेत्र से सटे पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर, छौड़ादानो, कुंडवाचैनपुर के गांवों में अलर्ट किया गया है। आपदा स्वास्थ्य विभाग ने भारत के नेपाल सीमाई इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट कर दिया है। साथ ही पीएईचडी विभाग को सीमाई इलाके के हैंड पाइप के पानी की जांच करने के लिए पत्र लिखा है। बताते हैं कि कलरा व डायरिया की बीमारी में पानी का बड़ा रोल होता है। दूषित पानी पीने से ही कलरा व डायरिया होने का अधिक खतरा रहता है। इसको लेकर भारत-नेपाल सीमा के भारतीय इलाका को अलर्ट कर दिया गया है। दवा के भंडारण के साथ साथ लोगों को शुद्ध पानी पीने और ताजा भोजन करने की सलाह देने के लिए प्रचार प्रसार भी करने को कहा गया है। जानकार...