काठमांडू, सितम्बर 24 -- नेपाल में बीते दिनों जेन-Z ने महज कुछ ही घंटों में सरकार गिरा दी थी। अब जेन-Z के इन्हीं युवाओं को वोट देने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए नेपाल के कानून में बदलाव करने की तैयारी चल रही है। नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने बुधवार को देश मतदाता सूची अधिनियम, 2016 में संशोधन के लिए एक अध्यादेश जारी किया है, जिसके बाद अब युवा मतदाता भी वोटर लिस्ट में अपना नाम रजिस्टर करवा पाएंगे। नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक यह अध्यादेश नए मंत्रिपरिषद की सिफारिश के आधार पर संविधान के अनुच्छेद 114(1) के तहत जारी किया गया है। यह मतदाता सूची अधिनियम की धारा 4(2)(2) में संशोधन करता है, जिसके मुताबिक देश में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मतदाता सूची में पंजीकरण कराने पर पाबंदी थी। बता दें कि अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्...