अररिया, सितम्बर 15 -- इटहरी से 5 हजार किलो तो नेपाल-भारत सीमा से 262 किलो गांजा बरामद। बंदा गोभी लोड गाड़ी से नेपाल से भारत भेजी जा रही थी गांजे की खेप जोगबनी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेपाल में हुए जेन-जी आंदोलन के दौरान पुलिस चौकी भी प्रदर्शकारी के निशाने पर रहा, इसका फायदा अब आपराधिक गतिविधि में शामिल लोग उठा रहे हैं ताजा मामले में नेपाल से भारत आ रहे बांदा गोभी के तीन मिनी ट्रक से 5 हजार 262 किलो गांजा की बरामदगी हुई है। नेपाल पुलिस के केंद्रीय सूचना केंद्र से जारी सूचना के अनुसार नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा शनिवार की देर रात सुनसरी के इटहरी के एक पेट्रोल पंप पर खड़ी दो सब्जी लोड ट्रक से 5 हजार किलो गांजा बरामद किया गया है। यह कार्यवाही नियमित गस्ती के क्रम में रहे सशस्त्र पुलिस बल की टीम ने 2 ट्रक में लोड 158 बोरी गांजा को बरामद किया...