किशनगंज, सितम्बर 11 -- पोठिया, निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के कस्बाकलियागंज पंचायत के तकरीबन 150 युवा रोजगार के नेपाल पर निर्भर हैं। पिछले तीन दिनों से इनके परिजन अपने सगे संबंधियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। नेपाल की उथल पुथल का असर पोठिया प्रखंड के कई पंचायतों में देखने को मिला। बता दें कि पोठिया प्रखंड के अलग अलग पंचायतों के तकरीबन 500 से अधिक परिवारों का संपर्क अपने उन संबंधियों से से टूट गया है, जो नेपाल के अलग अलग शहरों में सिलाई, कपड़ों में प्रिंट,दुकानों आदि कई तरह के रोजगारों से जुड़े है। हालांकि नेपाली युवकों द्वारा व्यापक रूप से आंदोलन चलाए जाने के बाद सोमवार को ही इंटरनेट सेवा को चालू कर दिया गया था। बताते चले कि प्रखंड के कस्बाकलियागंज पंचायत के चिचुआबाड़ी, झीनाखोरा,माटीगारा,बिड़नाबड़ी,बारापोखर,गोरीहाट,फूलबड़ी तथा हल्दीबाड़ी...