देहरादून, सितम्बर 10 -- नेपाल में भारी हिंसा और आगजनी के बाद हिंसा की लपटें भारत तक पहुंच गई हैं। पड़ोस में मची उथल-पुथल के बाद सीमांत राज्यों में चौकसी बढ़ा दी गई है। यूपी में अधिकारियों ने सीमाओं पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देर रात राज्य के तीन सीमांत जिलों चंपावत, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर के लिए पुलिस और एसएसबी संग अहम बैठक की। सीएम ने अधिकारियों को सीमा पर खास नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही बॉर्डर पर असामाजिक और उत्पादी तत्वों को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने को कहा। मुख्यमंत्री आवास से रात में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उच्चस्तरीय बैठक में धामी ने उत्तराखंड की नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर संपूर्ण स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों...