आजमगढ़, दिसम्बर 31 -- जहानागंज। राजर्षि जनक विश्वविद्यालय जनकपुरधाम, नेपाल में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में डा. आलोक कुमार पांडेय को भी शामिल होने का मौका मिला। डा. आलोक कुमार पांडेय जहानागंज रामपुर स्थित श्री हरिशंकर जी पीजी कॉलेज के प्रबंध निदेशक हैं। संगोष्ठी में वैश्विक सततता : शिक्षा, साहित्य, मानविकी और विज्ञान का समन्वय विषय पर चर्चा की गई। जनकपुर नेपाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अमर प्रसाद यादव ने कहा कि वैश्विक सततता आज मानव सभ्यता की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। इस अवसर पर रिसर्च, सूचना, नवाचार, तकनीक, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्वानों को सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में योगेश शर्मा, पंकज मौर्य, तेजबहादुर, सुरैया खातून, वर्षा, चाँदनी, मंजरी, अनुज एवं...