नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नेपाल में भीषण हिंसा के बाद बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद देश में अंतरिम सरकार बनाने की तैयारियां चल रही है। इस क्रम में बुधवार को देश की पूर्व मुख्य न्यायधीश रह चुकीं सुशीला कार्की युवाओं की पसंद बन कर उभरी हैं। अब काठमांडू के मेयर और जेन Z आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे बालेन शाह ने भी सुशीला कार्की को अपना समर्थन दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बालेन शाह ने नेपाल के लोगों से धैर्य रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अंतरिम सरकार देश में नए सिरे से चुनाव करवाएगी और इसके नेतृत्व के लिए वे सुशीला कार्की जी के नाम का पूर्ण समर्थन करते हैं। बालेन ने लिखा, "देश सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है। कृपया इस समय घबराएं नहीं, धैर्य रखें। देश...