चम्पावत, सितम्बर 11 -- टनकपुर। नेपाल बंद होने से रोडवेज की आय भी प्रभावित हुई है। रोडवेज की आय में प्रतिदिन चार से पांच लाख रुपये की कमी आई है। नेपाल के लोग मजदूरी और नौकरी के लिए भारत के विभिन्न शहरों में जाते हैं। पिछले तीन दिन से नेपाल से आवाजाही नहीं होने से शिमला, दिल्ली, हरिद्वार, चंडीगढ़, हल्द्वानी ,गनाई रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों की आय भी प्रभावित हुई है। रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक आलोक बनवाल ने बताया कि नेपाल बंद होने से रोडवेज को प्रतिदिन चार लाख रुपये की आय प्रभावित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...