बगहा, सितम्बर 2 -- बगहा। नेपाल ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित विवादित गांव सुस्ता पर कब्जे की तैयारी तेज कर दी है। दो दिन पूर्व लुंबिनी प्रदेश के नेताओं ने सुस्ता को नेपाल का हिस्सा बनाने और वहां के लोगों को नेपाली नागरिकता देने को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया था। इसमें लुंबिनी प्रदेश के प्रमुख कृष्ण बहादुर घर्ती, लुंबिनी के सभा प्रमुख तुलाराम घर्ती, उपसभा प्रमुख मेनका खांड़, लुंबिनी के वन मंत्री देवकरण कलवार, पूर्व भूमि सुधार महानिदेशक सीमा विद, बुद्धि नारायण श्रेष्ठ व भारत के भगोड़ा पूर्व दस्यु सरगना मुन्ना खान शामिल हुए। सम्मेलन में नेताओं ने सुस्ता पर नेपाल के कब्जे की वकालत की। सुस्ता बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष व सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे आदम खान ने भारत पर भारतीय सीमा से सटी भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया। आदम ने कहा कि भारतीय स...