बहराइच, जनवरी 14 -- रुपईडीहा, संवाददाता। पड़ोसी नेपाली उप महानगर पालिका नेपालगंज मे प्रतिनिधि सभा या लोकसभा का चुनाव आगामी 5 मार्च को सम्पन्न होना है। इसी को लेकर नेपालगंज में 27 जिलों के 66 मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक सोमवार व मंगलवार को सम्पन्न हुई। नेपाल चुनाव आयोग की आयुक्त डॉ जानकी कुमारी तुलाधर ने कहा कि नेपाल के लोकतांत्रिक अभ्यास का अत्यंत संवेदनशील विषय है। मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मूल आधार निर्वाचन ही है। नौजवानों की सहभागिता की इस चुनाव में उल्लेख्य उपस्थिति होनी चाहिए। चुनाव के लिए आवश्यक 37 प्रकार की सामग्री जिलों से व 14 प्रकार की सामग्री सार्वजनिक निकायों से खरीद करने की शर्त है। 165 निर्वाचन क्षेत्रों से एकरूपता बनाये रखना आवश्य...