हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- हल्द्वानी। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में हुई हिंसा की आग ने भारतीय सीमावर्ती बाजारों को भी चपेट में ले लिया है। नेपाल से लगे कुमाऊं के क्षेत्रों में कारोबार लड़खड़ा गया है। अर्थव्यवस्था के लिए पूरी तरह नेपाल पर निर्भर उत्तराखंड के बनबसा का बाजार दो दिन में चौपट हो गया है। यहां खरीदारी में 90 फीसदी तक की कमी आई है। इस वजह से भारतीय कारोबारी मायूस हैं। बनबसा उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष परमजीत गांधी ने बताया कि बनबसा का बाजार 1960 में स्थापित हुआ। यहां 90 फीसदी खरीदारी नेपाल से आने वाले लोग करते हैं। नेपाल में महंगाई के कारण भारत के बनबसा और टनकपुर बाजार में काफी खरीदारी होती है। नेपाली नागरिक भारतीय बाजार से मुख्य रूप से हार्डवेयर, कपड़ा, रेडीमेड, खाद्य पदार्थ, इलेक्टॉनिक सामान खर...