बहराइच, अगस्त 22 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य में इन दिनों हाथियों की चिंघाड़ गूंज रही है। नेपाल के बर्दिया नेशनल पार्क से आया करीब 60 हाथियों का एक झुंड खाता कॉरिडोर के जरिए इस सेंचुरी में पहुंचा है। इन हाथियों के आगमन से जहां वन विभाग उत्साहित है, वहीं जंगल से सटे गांवों के किसानों की नींद उड़ गई है, क्योंकि हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन विभाग के अनुसार, यह नेपाली हाथियों का प्राकृतिक प्रवास है। ये हाथी भोजन, पानी और शांत वातावरण की तलाश में यहां आते हैं। सेंचुरी की विविधता, खासकर गेरुआ और कौड़ियाला नदी के किनारे स्थित बेंत के जंगल, हाथियों को बहुत आकर्षित करते हैं। यह स्थान उनकी जलक्रीड़ा के लिए भी उपयुक्त है। सेंचुरी में क्यों बढ़ रही है हाथियों की संख्या? वन्यजीव विशेषज्ञ और फ्रेंड्स ऑफ कतर्न...