गाजीपुर, सितम्बर 5 -- गाजीपुर। स्वर्गीय महेशसिंह की स्मृति में त्रिमुहानी मेला दंगल का आयोजन ग्राम डिलीया तलवल में किया गया। इस दौरान समाजसेवी श्यामलाल बिंद ने दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत दी। कहा कि किसी भी खेल में हार जीत एक पार्ट होता है। ना हार से निराश होना चाहिए और ना ही जीत पर घमंड करना चाहिए। दंगल में मुख्य रूप से संजय पहलवान बढ़ईपुर मुहम्मदाबाद और सर्वेश पहलवान डीएलडब्लू बनारस के बीच में बराबरी कुश्ती रही। वहीं थापा पहलवान नेपाल ने घनश्याम पहलवान चिल्लकहर बलिया को चित कर दिया। प्रतियोगिता में करमपुर अखाड़े से, मुहम्मदाबाद अखाड़े से, वेद बिहारी पोखरा अखाड़े से, अयोध्या अखाड़े से, बलिया अखाड़े से पहलवान आए और जोर-आजमाइश की। इस दौरान ग्राम प्रधान बकराबाद संजय कुमार बिंद, चौधरी मुसा...