अररिया, अक्टूबर 7 -- घरों में घुसा पानी, महिलाएं-बच्चे भूखे-प्यासे ऊंचे स्थानों की ओर पलायन पर मजबूर फारबिसगंज, निज संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा से सटे बघुआ, नीरपुर और आसपास के गांवों में बाढ़ का कहर चरम पर है। नेपाल के तराई क्षेत्र से आने वाला पानी लगातार भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है, जिससे महादलित परिवारों पर दोहरी मार पड़ी है। एक ओर घरों में घुसा बाढ़ का पानी तो दूसरी ओर खाने-पीने और रहने की गंभीर समस्या ने लोगों का जीवन प्रभावित है। घर बार छोड़ ऊंचे स्थानों की ओर भागते परिवार: बघुआ गांव के महादलित टोला में अब सन्नाटा पसरा है। हर ओर सिर्फ पानी का सैलाब और लोगों की बेबसी नजर आती है। महादलित परिवार अपने बच्चों और सामान के साथ ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। महिलाओं के सिर पर बच्चों और जरूरी सामानों के बंडल, हाथों में जलावन और बर्तन-मा...