एक संवाददाता, सितम्बर 10 -- पड़ोसी मुल्क नेपाल में उथलपुथल मचा हुआ है। यहां युवा सड़क पर उतर चुके हैं और अब कमान सेना ने संभाल ली है। इस दौरान नेपाल में जेल ब्रेक कांड भी हो गया। नेपाल के जलेश्वर जेल ब्रेक कांड के बाद फरार हुए दस कैदी मंगलवार की देर रात चोरी-छिपे भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हुए एसएसबी की निगरानी में पकड़े गए। जवानों ने इन्हें हिरासत में लेकर भिठ्ठा व सुरसंड थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए कैदियों में आठ नेपाली और दो भारतीय नागरिक शामिल हैं। प्रथम दृष्टया सभी कैदी जलेश्वर कारागार से भागे हुए विचाराधीन बंदी बताए जा रहे हैं। भिठ्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कैदियों में नेपाल के धनुषा जिला के मुखियापट्टी मुसहरनिया निवासी रामगुलाम महतो, औरही थाना क्षेत्र के हसनपुर नगरपालिक निवासी विनोद राय, महोत्...