नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक लंबे वक्त तक पीछा करने के बाद आखिरकार एक खूंखार फरार अपराधी को दबोच लिया है। नाम है अर्जुन एलियास भोला, जो नेपाल भाग गया था। नवंबर 2017 में दिल्ली के न्यू अशोक नगर में उसने अपनी कथित गर्लफ्रेंड की क्रूर हत्या कर दी थी। पीड़िता उसी इमारत में रहती थी जहां भोला का परिवार था। जब पीड़िता ने शादी से इनकार किया, तो भोला ने चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली। उसके बाद वह फरार हो गया और नेपाल भाग गया, जहां वह पिछले 8 साल से छिपा हुआ था।दोनों देशों में दोहरी हत्याओं का सिलसिला भोला का अपराध सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहा। नेपाल पहुंचने के बाद वह एक स्थानीय दोस्त नौशाद के प्रेम प्रसंग के कांड में फंस गया। नौशाद का अफेयर एक शादीशुदा महिला से था, जिसकी मां ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया। गुस्से...