नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- जेन जी प्रदर्शनों के बाद से नेपाल की विभिन्न जेलों में बंद करीब 540 भारतीय नागरिक फरार हो गए हैं। नेपाल जेल प्रबंधन विभाग ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। बीते माह सरकार विरोधी जेन जी प्रदर्शनों के दौरान नेपाल की अलग-अलग जेलों से 13 हजार से अधिक बंदी फरार हो गए। नेपाल जेल प्रबंधन ने बताया कि पांच हजार नेपाली नागरिक अभी भी फरार हैं। इसके अलावा 540 भारतीय और 108 अन्य देशों के बंदी फरार हैं। नेपाल की अंतरिम सरकार ने अलग-अलग जेलों से फरार कैदियों पर नजर रखने के लिए पूरे देश में अलर्ट जारी किया है। सभी फरार बंदियों को अपनी-अपनी जेलों में रिपोर्ट करने के लिए नोटिस जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान 10 बंदियों की मौत हो गई है, जबकि जेलों से भागे 7,735 बंदी वापस लौट चुके हैं या उनको लाया...