सुपौल, दिसम्बर 29 -- बलुआ बाजार। भीमपुर पुलिस ने संध्या गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के चैनपुर कुशवाहा चौक नहर के पास से एक बाइक पर दो बोरे में लदे 70.5 लीटी देसी नेपाली शराब बरामद किया है। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडे ने बताया कि 70 लीटर नेपाली शराब के साथ एक स्कूटी को जब्त किया गया है। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा । बताया कि स्कूटी वाहन मालिक के खिलाफ केश दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...