सीतामढ़ी, जुलाई 14 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव मे चाकू के बलपर नेपाल की नाबालिग से हुए दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की पहचान ए अंसारी के रूप में की गयी है। 13 वर्षीय नेपाली नाबालिग लड़की के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की मां ने डुमरा थाना में मामला दर्ज कराते हुए छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया था। प्राथमिकी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब नाबालिग लड़की शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान ए अंसारी ने उसे बहला-फुसलाकर एक पास के बगीचे में ले गया। वहां उसने कथित रूप से चाकू दिखाकर बलात्कार किया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। लड़की रोते हुए घर पहुंचकर जानकारी दी। रात में पीड़िता को थाना लेकर मां पहुंची व शिकायत की। गिरफ्तार आरेापी को न्यायिक हिरासत...