लखनऊ, सितम्बर 7 -- सीतापुर हाईवे पर मानपुर मंडी के पास रविवार दोपहर डंपर ने नेपाली तीर्थ यात्रियों की बस में टक्कर मार दी। घटना में मामूली रूप से नेपाली श्रद्धालु चोटिल हुए। बस में 43 तीर्थ यात्री थे। यह लोग कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर अयोध्या धाम रामलला के दर्शन करने जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले गई। यात्री थाने पर ही घंटों बैठे रहे। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। नेपाल के 43 तीर्थ यात्रियों को लेकर एक बस काशी विश्वनाथ, चित्रकूट, बागेश्वर धाम, वृंदावन, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश और मां वैष्णो देवी आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के बाद रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रही थी। रविवार की दोपहर करीब 2:30 बजे जब यह बस सीतापुर हाईवे पर इटौंजा के मानपुर मंडी के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक तेज ...