बागेश्वर, जून 9 -- एक नेपाली मजदूर ने घरेलू कारणों के चलते कीटनाशक गटक लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी बैजनाथ लाए। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में उसे हायर सेंटर रेफर किया। जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। नेपाल हाल ग्वालदम निवासी 34 वर्षीय प्रेम बहादुर मजूदरी करता है। घरेलू कारणों के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया। कीटनाशक गटकने के बाद वह उल्टी करने लगा। बेचैन होने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिजिशियन डा. प्रीति यादव ने कहा कि उपचार किया जा रहा है। पहले से उसकी स्थिति में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...