नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नेपाल में जेन जी विरोध प्रदर्शन के दौरान नेपाली जेल से फरार हुए गुजरात के अहमदाबाद निवासी आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। व्यक्ति को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में नेपाल में गिरफ्तार किया गया था। अपराध शाखा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के समन्वित प्रयास के बाद आरोपी धर्मेश चुनारा का पता लगाया। ठक्करबापा नगर रोड निवासी चुनारा पिछले साल नेपाल में फैली अशांति के दौरान काठमांडू की भद्रा जेल से फरार हो गया था। अधिकारी, वर्तमान में विदेश मंत्रालय और नेपाल के अधिकारियों के साथ आगे की कानूनी कार्यवाही व आरोपी के संभावित प्रत्यर्पण के संबंध में समन्वय कर रहे हैं। गांजा पकड़े जाने पर भेजा गया था जेल पुलिस ने बताया कि जुलाई 2025 में बैंकॉक-नेप...