बगहा, सितम्बर 11 -- नरकटियागंज/जमुनिया। हिसं/एसं। पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती बाजार ठोरी में प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। गौतम नगर से विजय बस्ती तक निकाली गई रैली में सैकड़ों प्रदर्शनकारी शामिल हुए। इसमें युवतियों की संख्या भी अच्छी खासी थी। सभी प्रदर्शनकारी बैनर पोस्टर लेकर नेपाल की ओली सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नेपाल में भ्रष्टाचार की वजह से देश कंगाल हो गया है। आर्थिक विषमता चरम पर है।राजनीतज्ञिों समेत उनके करीब के अधिकारी आम नेपाली नागरिकों का दोहन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक व युवती काफी आक्रोश में दिख रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...