लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ के तेलीबाग स्थित नेपालगंज के हर घर के लोग नेपाल हिंसा पर नजर गड़ाए हुए हैं। यहां पर रहने वाले सैकड़ों लोग अपनों नाते रिश्तेदारों को लेकर चिंतित है। यहां से लोग अपनों के लिए नेपाल नहीं जा सकते और नेपाल से लोग यहां आ भी नहीं सकते। ऐसी स्थिति में फोन से बातचीत करके हालात पर नजर रखे हुए है। यहां के लोग बताते हैं कि नेपाल में कई ऐसे जगह है जहां रोजमर्रा के सामान मिलने बंद हो गए हैं। बार्डर पर सामानों के आवाजाही पर रोक लगने से खाने-पीने के सामानों के दाम महंगे होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। बातचीत 1-हम लोग नेपाल में हिंसा के खिलाफ हैं। वहां पर फैल रही अराजकता से हम लोग परेशान है। वहां पर दादा है, बहनें है। लोगों से बातचीत हो गई है। वहां पर हिंसा के बाद खाने-पीने के सामनों की दाम दोगुने हो ...