बस्ती, जनवरी 13 -- बस्ती। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर सोमवार को रोडवेज परिसर में व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र परीक्षण शिवर में नेत्र सर्जन डॉ. शारिब सुहेल ने 17 वाहन चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष भटनागर ने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से पत्र जारी कर डिपो में वाहन चालको के नेत्र परीक्षण और स्वास्थ्य की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया था। सोमवार को रोडवेज परिसर में शिविर में चिकित्कसों की टीम ने वाहन चालकों ने नेत्र एवं स्वाथ्य की जांच की गई। इसी क्रम में पॉलीटेक्निक चौराहे पर अभियान चलाकर पांच वाहनों का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...