वाराणसी, अगस्त 27 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि अंधत्व दूर करने में राजकीय अस्पतालों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए जरूरी है कि नेत्र चिकित्सक मरीजों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने के साथ नेत्र प्रत्यारोपण की तकनीक में भी दक्ष हों। अपर निदेशक (स्वास्थ्य) कार्यालय में मंगलवार को नेत्र प्रत्यारोपण प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान बनारस, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ.सिंह ने कहा कि हमें जितनी कॉर्निया की जरूरत है उतनी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में लोगों को प्रेरित करें। वाराणसी आई बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष प्रद्युम्न साह ने कहा कि नेत्र ज्योति अभियान के तहत केंद्र सरकार ने दिसंबर 2025 तक देश को मोतियाबिंद मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। साह हॉस्पिटल के ...