मुजफ्फर नगर, जनवरी 9 -- रिजर्व पुलिस लाईन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में पुलिस परिवार व बच्चों/विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं बेहतर दृष्टि के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ द्वारा रोटरी क्लब स्टार्स एवं मुजफ्फरनगर आई रिलीफ सोसाइटी के सहयोग से आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। शुक्रवार को आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों की आंखों के परीक्षण के दौरान बच्चों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर उन्हें परामर्श देते हुए उपचार एवं चश्मा आदि के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। इस शिविर में 150 से अधिक बच्चों व पुलिस परिवार के सदस्यों की जांच की गयी तथा परामर्श प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित रोटरी क्लब स्टार्स के पदाधिकारीगण, मुजफ्फरनगर आई रिलीफ...