हाथरस, दिसम्बर 26 -- हाथरस, संवाददाता। शहर के मुरसान गेट रामनगर कॉलोनी निवासी नेत्र परीक्षण अधिकारी के घर का ताला तोड़कर बदमाश लाखों के आभूषण व नगदी पार कर ले गए। नेत्र परीक्षण अधिकारी परिवार के साथ गुड़गांव अपनी बेटी से मिलने गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट रामनगर कॉलोनी निवासी नीरव शर्मा जिला अस्पताल से नेत्र परीक्षण अधिकारी के पद से रिटायर्ड हैं। वह 24 दिसंबर की दोपहर को पूरे परिवार के साथ गुड़गांव अपनी बेटी से मिलने गए थे। शुक्रवार की सुबह उनके घर पर एलआईसी एजेंट नीरज शर्मा पहुंचे तो ताला खुला हुआ था, लेकिन अंदर कोई नजर नहीं आया। उन्होंने नीरव शर्मा को फोन किया और वीडियो कॉल करके दिखाया तो चोरी का पता चला। नीरव शर्मा तुरंत ही हाथरस आ गए। घर में चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पर नी...