हापुड़, जनवरी 14 -- धौलाना क्षेत्र के गांव नंगला उदयरामपुर में नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 53 मरीजों की आंखों की जांच की। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट की सचिव पूनम परिहार और नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स के प्रतिनिधि विकास अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि आंखें मानव शरीर का अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील अंग हैं, जिनकी नियमित देखभाल आवश्यक है। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा सितंबर से मार्च तक प्रत्येक माह की 14 तारीख को नियमित रूप से नेत्र जाँच शिविर आयोजित किए जाते हैं। शिविर में ...