बक्सर, दिसम्बर 24 -- युवा के लिए ------ सिमरी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुघवार को भारतीय नेत्रहीन महिला टी-20 क्रिकेट के विजेता टीम की खिलाड़ी अनु कुमारी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। डीएम विशव बिजेता खिलाड़ी अनु कुमारी को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर उनके साहस व खेल प्रदर्शन की सराहना की। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि अनु कुमारी की सफलता व्यक्तिगत सफलता नहीं, अपितु इनके सफलता से पूरे जिले के मान व गौरव का बढ़ा है। कहा कि सीमित संसाधनों और अनेक चुनौतियों के बावजूद अनु ने अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। डीएम ने कहा कि इनसे अन्य युवाओं को शिक्षा लेनी चाहिए। ताकि, वह भी खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा पहचानकर स...