मैनपुरी, मई 27 -- कस्बा करहल में मकान के विवाद में हुए नेत्रपाल हत्याकांड के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। वर्ष 2007 में कस्बा के मोहल्ला भटेला में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वर्ष 2007 में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने विवेचना की और घटना में आरोपी बनाए गए चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। एक आरोपी की सुनवाई के दौरान मौत हो गई। शेष तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई। सजा का फैसला आने के बाद तीनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया। सराय भटेला मोहल्ला निवासी प्रयाग सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह बूरामई गांव का निवासी है लेकिन मोहल्ला भटेला में 15 साल से मकान खरीद कर रह रहा है। उसके पड़ोसी नीरज कुमार चौबे, प्रदीप कुमा...