अलीगढ़, जून 10 -- अलीगढ, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर में एक नई सामाजिक क्रांति आकार ले रही है, जो मानवता और सेवा की मिसाल बन चुकी है। देहदान कर्तव्य संस्था के प्रयासों से नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता तेजी से बढ़ी है। दुनिया छोड़ चुके 99 लोगों के नेत्रदान से दृष्टिहीनों के जीवन में रोशनी भरी है। खास बात यह कि 310 और लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लेकर अपना पंजीकरण कराया है। यह बदलाव सिर्फ आंकड़ों में नहीं, दृष्टिहीनों के संसार में नया उजाला बनकर सामने आ रहा है। मरकर भी दूसरों की आंखों में उजाला भर देना, यही सच्चा जीवनदान है। इस विचार को साकार कर रही है देहदान कर्तव्य संस्था, जिसके अथक प्रयासों से नेत्रदान की भावना तेजी से पनप रही है। संस्था के माध्यम से अब तक 99 लोगों का नेत्रदान कराया जा चुका है, जिससे लगभग 200 दृष्टिहीनों की आंखों को र...