खगडि़या, सितम्बर 8 -- खगड़िया, नगर संवाददाता परामानंदपुर स्थित श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज सह शहीद प्रभुनारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल में 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ रीना कुमारी रूबी, ई. धर्मेन्द्र, डॉ अमर सत्यम आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अपने संबोधन मेंडॉ रीना कुमारी रुबी ने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा दान है। इसके लिए लोगों को आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान करने से किसी जरूरतमंद को नई ज्योति मिल सकती है। इसके लिए हर व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान काफी संख्या में छात्र व छात्राएं आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...