पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। जिला स्वास्थ्य समिति पलामू ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) में 40वीं राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के नेत्र पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने नेत्रदान और उसके महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान महादान है। उन्होंने कहा कि दुनिया बहुत खुबसूरत है। एक मरता हुआ व्यक्ति या एक से अधिक अंधों को रोशनी दे सकता है। ताकि इस खुबसूरत दुनिया को देख सके। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद नेत्रदान का फैसला जीवित रहते कर सकता है। जीवित व्यक्ति निकटतम नेत्र बैंक में नेत्रदान का संकल्प ले सकते हैं। चश्मा पहनने वाले एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं। नेत्रदान की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए कहा कि नेत्र...