मुरादाबाद, जून 9 -- टिमिट में ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय 'स्ट्रेटेजिक एचआरएमः एलाइगिंग प्यूपिल स्ट्रेटेजिक विद बिजनेस गोल रहा। इसमें मानव संसाधन प्रबंधन की रणनीतियों को व्यवसायिक लक्ष्यों के साथ समन्वय करने की अवधारणा को समझाया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता बीआईटीएस पिलानी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद फराज नईम रहे। उन्होंने अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर छात्रों को वर्तमान कॉरपोरेट जगत की आवश्यकताओं, रणनीतिक एचआरएम की भूमिका, प्रतिभा प्रबंधन, नेतृत्व विकास और कर्मचारी प्रेरणा जैसे विषयों पर जानकारी दी। डॉ. नईम ने कहा कि किसी भी संगठन की दीर्घकालिक सफलता मानव संसाधनों की रणनीतिक योजना से जुड़ी होती है। उन्होंने केस स्टडीज और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से विषय को छात्रों क...