आगरा, नवम्बर 22 -- कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में नेतृत्व कौशल विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान के उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए हर बारीकी का ध्यान रखना आवश्यक है। किसी भी कार्य को करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई 4 सी क्रिटिकल थिंकिंग, कोलैबोरेशन, कम्युनिकेशन और क्रिएटिविटी की चर्चा छात्रों के बीच की। विद्यालय के उपाध्यक्ष विश्वेंद्र, अशोक और प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी उपस्थित रहे। संचालन देवेंद्र कुमार शर्मा ने किया। सुनील कुमार चौधरी, अरविंद मिश्रा, किशन सारस्वत, ज्ञानेंद्र तिवारी, तुषार गर्ग, पूनम पांडे, रजनी गुप्ता और प्रवीन मिश्रा ने व्यवस्थाएं संभालीं। ...