पटना, जनवरी 24 -- मनेर के राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने विस चुनाव में मिली हार का ठीकरा नेतृत्व पर फोड़ा है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में भाई वीरेन्द्र ने कहा कि हमारी पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं, जो सब कुछ बेच रहे हैं। पार्टी को ऐसे नेताओं से पिंड छुड़ाना होगा। हालांकि भाई वीरेन्द्र ने बगावत से इनकार किया। उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति को कई जिलों की जिम्मेदारी दे दी गई और उसने संगठन को नुकसान पहुंचाया। हमारा उद्देश्य पार्टी को कमजोर करना नहीं, बल्कि संगठन को सही दिशा में ले जाना है। तेजस्वी यादव से इस पूरे मामले पर बातचीत को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनसे इस विषय पर बात हो चुकी है। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब मौका आएगा तो मिल-बैठकर इस पर चर्चा कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...