बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के एक होटल में मंगलवार को राजद की बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि सांसद अभय कुशवाहा व साहेबपुरकमाल के विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव उपस्थित हुए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने की। सांसद ने कहा कि राजद के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं। 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख सरकारी नौकरी देकर ऐतिहासिक कार्य किए। 65% आरक्षण लागू किया गया। वहीं, केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिया गया संवैधानिक अधिकार समाप्त कर रही है l उन्होंने बताया कि एनएच थर्मल चौक, बीहट चौक, जीरोमाइल चौक, देवना चौक, सिंगदाहा चौक, सुशील नगर, सिंघौल चौक, कपस्या चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, बाघी चौक, वीर कुंवर सिंह चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा l 1...