बदायूं, जून 14 -- बदायूं, संवाददाता। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के नेता झुकसा मेले में बुधवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब चाट के एक ठेले पर हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आने से तीन लोग झुलसकर घायल हो गए। करंट की चपेट में से मेला में भगदड़ जैसे हालात बन गये। इसी बीच लोगों की सूचना पर सप्लाई को बंद कराने के बाद घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा। दो दिन पहले ही नेता झुकसा का मेला शुरू हुआ। मेले में लगी दुकानों व चाट पकौड़ी के ठेले जहां लगे वहां हाईटेंशन लाइन का तार नीचे हव में झूल रहे हैं। गांव भटौली गांव रहने टिंकू की चाट की दुकान पर टिंकू, अनारकली और अर्जुन काम कर रहे थे। इसी दौरान ठेले के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का करंट लोहे के हिस्से में उतर आया और तीनों इसकी चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कराई और...