मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। आजाद हिंद फौज के संस्थापक राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हिंदू जागरण समिति के कैंप कार्यालय हनुमान नगर भीटी पर मनाया गया। इस दौरान नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। नेता जी का प्रसिद्ध नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा आज भी देश भक्ति की भावना को जीवित रखता है और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा देता है। संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि नेताजी का सपना एक सशक्त आत्म निर्भर संगठित भारत का था आज के युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों ...