गोड्डा, जनवरी 23 -- तस्वीर 018 नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग गोड्डा एक प्रतिनिधि शहर के रौतारा चौक स्थित नेता जी स्मारक पर नेता भी सुभाषचंद्र बोस के 129वीं जयंती पर नेता जी क्लब रौतारा के युवाओं व गणमान्य लोगों ने क्लब के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद ध्यान कुमार झा की अगुवाई में भावभीनी श्रद्धांजलि दी व उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। जहां सभी ने इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। वक्ताओं ने देश की आजादी नें नेता जी योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक है। इस मौके पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल, राष्ट्रीय विभूति मंच के सचिव राजेश कुमार झा, पार्षद गुणानंद झा, अविनाश उर्फ राजा ठाकुर, सिटू राउत,पिंटू साह, क्रांति पासवान,बालकृष्ण झा, अमित पाठक,विक्की आनंद,सनीश राउत, छोटू यादव, दिलीप र...