पटना, दिसम्बर 26 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शुरू किये गये जदयू के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर बैठक की। मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से प्रारंभ किया गया यह सदस्यता अभियान पार्टी के संगठनात्मक सशक्तीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। हम सभी एकजुट होकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे और नेता की सोच के अनुरूप जदयू परिवार को और अधिक मज़बूत बनाएंगे। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान को व्यापक और प्रभावी रूप से सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। लक्ष्य प्राप्ति के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में बताया गया कि जदयू ने वर्ष 2026 तक एक करोड़ नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे...