गोपालगंज, अगस्त 14 -- 'बिहार बदलाव यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे प्रशांत किशोर, लालू परिवार पर साधा निशाना कहा जन सुराज की सरकार बनने पर छठ के बाद बिहार के युवाओं को यहीं मिलेगा रोजगार बरौली,एक संवाददाता। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत बुधवार को बरौली विधानसभा के प्रेमनगर आश्रम मैदान में आयोजित जनसभा में विपक्ष और सत्ताधारी नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार नेता का चेहरा नहीं, अपने बच्चों का भविष्य देखकर वोट दें। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू जी से सीखिए कि बच्चों की चिंता कैसे की जाती है। 30 साल से राजा हैं, अब अपने 9वीं पास बेटे को भी राजा बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आपके बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए करने के बाद भी बेरोजगार ...