सहारनपुर, जनवरी 15 -- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर 23 जनवरी को जनपद में ब्लैक आउट मॉकड्रिल की जाएगी। डीएम मनीष बंसल के आदेशानुसार एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में बैठक कर इसकी कार्ययोजना तैयार की, जिसके अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में एक समय पर ब्लैक आउट के सायरन बजेंगे। एडीएम ने बताया कि मॉकड्रिल में आपदा मित्र तथा सिविल डिफेन्स स्वंयसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बिजली विभाग द्वारा सांय 6 बजे से 6-10 बजे तक बिजली बन्द कर ब्लैक आउट किया जायेगा। थाने की पुलिस द्वारा मॉकड्रिल के दो दिन पूर्व आसपास लोगों को जागरूक करेंगे। बैठक में एयरफोर्स स्टेशन से ग्रुप कैप्टन एसके भारद्वाज, एसपी ट्रैफिक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, उप नियंत्रक कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन राजेश जैन, नगर निगम, लोक निर्माण, पूर्ति, स्वास्थ्य व फाय...