देहरादून, जनवरी 23 -- सरदार पटेल मंडल के तहत वार्ड-41, इंदिरापुरम में शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती एवं बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने मां सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्य वक्ता मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा ने नेताजी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री मनोज कम्बोज, संयोजक पार्षद बबीता गुप्ता, भारती गांगुली, मंडल मंत्री सुंदेश्वर ठाकुर, सुषमा पंवार, प्रशांत मित्तल, मनोज गुप्ता, अनिल केशव, मंदिरा चौधरी, सरोज झा, राहुल सेमवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...