मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- शहर में आजाद हिन्द फौज के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर टाउन हाल स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह व अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शिवसेना और क्रांति सेना द्वारा आजाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं व हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे की 100वी जयंती धूमधाम के साथ बनाई गई। प्रकाश मार्केट स्थित कार्यालय पर खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता और मातृशक्ति उपस्थित हुई। जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शिव सेवा प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी को माल्यार्पण कर उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया गया। शिवसेना और क्रांति सेना द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बाला सा...