मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- पुरकाजी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में ज़िला बेसिक शिक्षाअधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में पी एम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में आज़ादी के महान नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया इस अवसर पर उपस्थित अध्यापक गण और छात्रों ने नेताजी के द्वारा दिए गए भाषणों के शब्दों, हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिली है हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।,तुम मुझे खून दो में तुम्हे आज़ादी दूंगा।आदि पर चर्चा की गई और उनके दिखाए रास्ते पर चल कर देश सेवा करने की शपथ ली गई।इस अवसर पर अध्यापकगण मधुसूदन शर्मा, रेणु,सुभाष चंद,बाबर छात्र वर्तिक ,मोहित सुमित आदि उ...