फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 23 -- फर्रुखाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को सपाइयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पार्टी कार्यालय आवास विकास में श्रद्धांजलि गोष्ठी में पार्टी नेताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह कैसा अमृत काल है जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशजों से नागरिकता का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। इस दौरान शिवशंकर शर्मा, रामपाल सिंह, दीक्षा शाक्य, यशवंत सिंह, मनोज कुमार, विवेक भारद्वाज, विनीत परमार आदि मौजूद रहे। पार्टी जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने निवास लोहिया फार्म में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी। श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राधेश्याम सविता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...