भागलपुर, जनवरी 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती बिहार बंगाली बरारी शाखा एवं नेताजी सुभाष चन्द्र समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दुर्गा मंदिर परिसर में मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष तरुण घोष ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने नेताजी के देश के प्रति किए गए योगदान, त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। मौके पर तपन दास, रंजीत, असीम, हरेराम, भगवान राजवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...